सहारनपुर (नागल)।सहारनपुर जनपद के नागल थानाक्षेत्र के बोहडुपुर में एक बाइक व कार की आमने सामने की भिडंत में बाइक सवार एक महिला सहित तीन घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी लाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी विक्की महिला ललिता व एक किशोर आयुष के साथ बाईक पर सवार होकर मंगलौर जा रहे थे, जैसे ही वह बोहडुपुर के निकट पहुंचे तभी सामने से तेज गति से आ रही एक कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। जिससे तीनों सडक पर गिरकर घायल हो गए।
ग्रामीणों ने तीनों को सीएचसी भिजवाया। जहां तीनों का उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी त्रिभुवन सिंह का कहना है कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।