सहारनपुर। सहारनपुर जनपद की थाना चिलकाना पुलिस ने एक जिला बदर अपराधी के गाँव में जाकर उसे जनपद की सीमाओं से बाहर रहने की हिदायत देते हुए उसके घर पर नोटिस चस्पा किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी कपिल देव ने जिला बदर अभियुक्त ग्राम दुमझेडा निवासी फरमान पुत्र इमरान के मकान पर पहुंचकर उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार उसके गांव में ढोल बजाकर मुनादी कराई और मकान पर नोटिस चस्पा करते हुए उसे जनपद की सीमाओं से छह माह के लिए बाहर रहने की हिदायत दी।
इस दौरान कहा गया कि यदि किसी भी व्यक्ति को फरमान गांव में दिखाई देता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे। इस दौरान उप निरीक्षक करण सहित पुलिस फोर्स मौजूद रहा।