Wednesday, April 2, 2025

गाजियाबाद में आरआर यूनिट चोरी कर विदेश भेजने वाले गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार

गाजियाबाद। गाजियाबाद क्राइम ब्रांच और वेव सिटी थाना पुलिस की टीम ने रविवार को मोबाइल टावर से आरआरयू (रेडियो रिसीवर यूनिट) व अन्य उपकरण चोरी कर चीन भेजने वाले गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शातिर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान, बंगलूरू, बिहार और महाराष्ट्र में भी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने इनके पास से तीन लग्जरी कार सहित करीब सात करोड़ रुपये के उपकरण बरामद किए हैं। गिरोह के अभी कई सदस्य फरार हैं।

 

मुज़फ्फरनगर में सभी समुदाय ने फूंका नफरत का पुतला, यशवीर महाराज के बयान से भड़का था विवाद

 

 

 

 

एडीसीपी अपराध सच्चिदानंद राय ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की पहचान शाहरुख मलिक व अनस खान निवासी जीरो क्रांति नगर थाना कृष्णा विहार दिल्ली, वसीम मलिक समर कालोनी लिसाड़ी गेट मेरठ, साहिल मलिक व कय्यूम मंसूरी निवासी हिंडन विहार नंदग्राम गाजियाबाद के रूप में हुई है।

 

मुज़फ्फरनगर में दबंग युवक ने अवैध हथियार के साथ फोटो भेजकर युवक को दी धमकी

 

 

गिरोह के सदस्य दिन में कबाड़ी बनकर मोबाइल टावरों की रेकी करते थे। इसके बाद लग्जरी गाड़ियों जाकर मोबाइल टावरों से उपकरण चोरी कर लेते थे। चोरी किए गए उपकरण दिल्ली ले जाकर कबाड़ियों को देते थे और वहां से आरआरयू व बीबीयू गत्ते वाली पैकिंग में उपकरण भरकर मुंबई से चीन के हांगकांग भेजते थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय