Sunday, May 4, 2025

एअर इंडिया की दुबई-दिल्ली उड़ान से कारतूस मिलने की पुलिस ने शुरू की जांच

नई दिल्ली। दुबई से 27 अक्टूबर को नई दिल्ली पहुंची ‘एअर इंडिया’ फ्लाइट्स की एक ‘पॉकेट सीट’ (सीट के पीछे सामान रखने के लिए बनाई गई बैगनुमा जगह) में कारतूस मिलने के बाद पुलिस इस संबंध में सुरक्षा उल्लंघन की जांच कर रही है।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि ‘एअर इंडिया’ के एक कर्मचारी को 27 अक्टूबर को उड़ान की नियमित सफाई के दौरान यह कारतूस मिला। इसके बाद आईजीआईए पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। क्रू मेंबर ने जैसे ही विमान में कारतूस देखा तो उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी अन्य अधिकारियों को दी। दरअसल यह घटना उस वक्त सामने आई है, जब बीते कुछ दिनों से अलग-अलग फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की लगातार धमकियां दी जा रही हैं।

इससे पहले, एअर इंडिया के प्रवक्ता ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, “27 अक्टूबर को दुबई से दिल्ली आने के बाद हमारी फ्लाइट संख्या AI916 की एक सीट की पॉकेट में कारतूस मिला था। प्रवक्ता के मुताबिक विमान के सभी यात्री सुरक्षित उतर चुके थे। एयर इंडिया ने निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए तुरंत एयरपोर्ट पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसकी जांच चल रही है।

[irp cats=”24”]

उल्लेखनीय है कि पिछले 15 दिनों में भारतीय विमानन कंपनियों की ओर से संचालित 275 से अधिक विमानों को बम से उड़ाने की फर्जी धमकियां मिली हैं। इनमें से ज्यादातर धमकियां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी गईं। विमानन कंपनियों को बम से उड़ाने की धमकियों के बीच 21 अक्टूबर को नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा था कि फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी देने वालों के नाम ‘नो फ्लाई लिस्ट’ में शामिल किए जा सकते हैं। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) इस मुद्दे पर लगातार गृह मंत्रालय के संपर्क में है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय