गाजियाबाद। मोदीनगर में सीकरी गांव के समीप दिल्ली-मेरठ मार्ग पर गन्ने से भरे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉले ने अपने चाचा के साथ पैदल जा रहे युवक टक्कर मार दी। हादसे में युवक फरहान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए नगर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, वहां से उसे गंभीर हालत के चलते मेरठ रेफर कर दिया। मेरठ में उपचार के दौरान फरहान की मौत हो गई। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज की है।
मुरादनगर की मलिक नगर कॉलोनी के रहने वाले फुरकान ने बताया कि शुक्रवार को उनका पुत्र फरहान अपने चाचा इमरान के साथ सीकरी गांव में काम पर आया था। दोपहर के समय फरहान और इमरान घर लौटने के लिए नमो भारत ट्रेन स्टेशन जा रहे थे। इसी दौरान एक बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉले ने फरहान को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर ट्रॉले को छोड़कर भाग गया।
एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। फरहान को मेरठ स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया था जहां देर रात उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।