बुलढाणा। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। खामगांव-नांदुरा हाईवे पर आमसारी फाटा के पास एक मध्य प्रदेश परिवहन निगम की बस और ईंटों से लदे ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त बस मध्य प्रदेश परिवहन निगम की है। बस और ईंटों का परिवहन करने वाले ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना से चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और पुलिस को हादसे की जानकारी दी गई।
मुज़फ्फरनगर में दो बाईकों की आमने-सामने की भिड़ंत, युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम
पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल भेज दिया, जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि बस और ट्रक की रफ्तार तेज थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद कांच के टुकड़े सड़क पर गिर गए। सड़क पर ईंटें बिखरी गईं। घायल यात्रियों की चीख-पुकार और हंगामे से इलाके में तनावपूर्ण माहौल पैदा हो गया।
मुजफ्फरनगर में दबंगों के डर से घर छोड़ने को मजबूर परिवार, पुलिस पर भी लगाए गंभीर आरोप
फिलहाल, पुलिस घटना की जांच कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर दुख जताया था। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने पीएम मोदी की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी करते हुए लिखा था, ”महाराष्ट्र के नांदेड़ में हुई दुर्घटना में लोगों की मृत्यु से दुःखी हूं।
मुज़फ्फरनगर पालिका सभागार में मनाया गया डॉ. अम्बेडकर का जन्मदिवस, चेयरपर्सन ने सभासदों संग किया नमन
जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी और घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।”