मेरठ। मेरठ में सौरभ हत्याकांड काफी सुर्खियों में हैं। वहीं इस हत्याकांड के बाद से पतियों में दहशत व्याप्त है। अब एक और मामला कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र का सामने आया है। थाना क्षेत्र की एक कालोनी में रहने वाले युवक को उसकी पत्नी ने धमकी दी है कि अगर ज्यादा नौटंकी दिखाई तो शरीर के टुकड़े करके ड्रम में डाल देगी। पत्नी से मिली धमकी के बाद से युवक दहशत में है और वो थाने में ही बैठा हुआ है। युवक ने बताया कि उसकी शादी पांच साल पहले हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। अब पत्नी मारपीट करती है और धमकी देती है। पुलिस ने मामले की जांच करने की बात कही है।
मुज़फ्फरनगर से लापता युवती का शव मेरठ में भोला झाल से मिला, 16 मार्च से थी गायब
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की कॉलोनी में रात एक महिला ने अपने पति का हाथ दांत से काट लिया। युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी ने उसके सिर पर हमला किया और उसे मारकर नीले ड्रम में डालकर सीमेंट से चिन देने की धमकी दी है। सौरभ हत्याकांड के बाद पत्नी की धमकी से घबराकर युवक ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में लग गई है।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित कालोनी निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह मजदूरी करता है। पांच साल पूर्व उसकी शादी हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। युवक का आरोप है कि पत्नी आए दिन उसके साथ झगड़ा करती है। पूर्व में कई बार वह मारपीट कर चुकी है। मोहल्ले के लोगों ने कई बार बीचबचाव कराया। वह रात के समय घर पहुंचा। जहां पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।