Tuesday, April 22, 2025

कांग्रेसियों ने गड्ढों में दिए जलाकर किया प्रदर्शन

हरिद्वार। सुभाष घाट पर प्रशासन द्वारा गड्ढे नहीं भरने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय व्यापारियों ने निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा के नेतृत्व में गड्ढों में दिए जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।

आज कांग्रेसियों ने हरकी पैड़ी के निकट सुभाष घाट प्लेटफॉर्म पर टूटे प्लेटफॉर्म और गड्ढों को फूलों से सजाकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर निवृत्त मेयर अनिता शर्मा ने आरोप लगाया कि दो वर्ष पूर्व ही 34 करोड़ रुपये की लागत से हरकी पैड़ी और घाटों का सौंदर्यीकरण किया गया था, लेकिन दो साल में ही इन कार्यों की हकीकत सामने आ गई। जाहिर है कि भाजपा सरकार के समय में हुए इन कार्यों में भारी घोटाला हुआ है।

इस मौके पर पूर्व पार्षद अशोक शर्मा, कैलाश भट्ट तथा बृजमोहन बड़थ्वाल, सुनील कुमार, राजकुमार ठाकुर, सतेंद्र वशिष्ठ, हरद्वारी लाल, सोनू लाला, सुरेंद्र सैनी, विमल वशिष्ठ, आशीष शर्मा, मोहित विद्याकुल, अर्जुन शर्मा, ऐश्वर्य पंत, केवल लाल, मनोज जाटव, रणवीर शर्मा, दीपक कोरी, दीपाली त्यागी, देवेश गौतम, अमित रस्तोगी, जगदीप असवाल, धीरज कुमार, रमणीक सिंह आदि शामिल थे।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड में भूकंप पूर्व चेतावनी के लिए ‘भूदेव ऐप’ लॉन्च, मोबाइल में बजेगा अलर्ट
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय