Wednesday, April 16, 2025

उत्तराखंड में भूकंप पूर्व चेतावनी के लिए ‘भूदेव ऐप’ लॉन्च, मोबाइल में बजेगा अलर्ट

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों से भूकंप पूर्व चेतावनी देने वाले भूदेव ऐप को डाउनलोड करने की अपील की है। यह ऐप उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और आईआईटी रुड़की के सहयोग से विकसित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील क्षेत्र में आता है, क्योंकि राज्य का अधिकांश भाग सिस्मिक जोन-4 और जोन-5 में स्थित है।

मुख्यमंत्री ने अपने वीडियो संदेश में नागरिकों से आग्रह किया कि वे स्वयं भी यह ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड करें और अपने परिजनों व परिचितों के मोबाइल में भी इसे इंस्टॉल करवाएं। यह ऐप पांच से अधिक तीव्रता का भूकंप आने पर मोबाइल फोन में अलर्ट भेज देगा।

आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास के सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि राज्य में अलग-अलग स्थानों में 169 सेंसर और 112 सायरन लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जब भूकंप आता है, तो दो तरह की तरंगें निकलती हैं, जिन्हें हम प्राइमरी और सेकेंडरी तरंग कहते हैं। प्राइमरी तरंगें पहले निकलती हैं। जब भूकंप आएगा तो अलग-अलग स्थान पर लगे सेंसर प्राइमरी तरंगों को डिटेक्ट कर लेंगे। यदि 5 से अधिक तीव्रता का भूकंप आएगा तो इन सेंसरों के माध्यम से सीधे भूदेव ऐप के जरिए मोबाइल फोन में सायरन बज उठेगा। सेकेंडरी तरंगों के आने से 15 से 30 सेकेंड पहले यह चेतावनी मिल जाएगी और लोग सावधानी बरतते हुए अपनी व अपने परिजनों की सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकेंगे।

ऐसे डाउनलोड करें ऐप
-यह ऐप एंड्रायड और आईओएस, दोनों पर उपलब्ध है।
-प्ले स्टोर और एप स्टोर में भूदेव सर्च कर अपने फोन में इंस्टॉल करें।
-वेलकम स्क्रीन में गेट र्स्टाट का दबाएं।
-अपना फोन नंबर एंटर करें।
-नियम और शर्तों से सहमत पर क्लिक करें।
-ओटीपी एंटर करें।
-अपने परिवार के सदस्य या परिचित का नंबर इमरजेंसी कांटेक्ट के तौर पर दर्ज करें।
-अब भूकंप से सुरक्षा का कवच आपके फोन में है।

यह भी पढ़ें :  दिल्ली में बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम, मेयर ने दी श्रद्धांजलि

उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश के साथ ऐप को डाउनलोड करने संबंधी वीडियो जारी किया गया है। भूदेव ऐप को प्ले स्टोर व ऐप स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर अपने फोन में इंस्टॉल करें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय