Saturday, January 11, 2025

‘तुमको मेरी कसम’ की शूटिंग पूरी, ईशा संग अनुपम ने बनाया क्रेजी रील

मुंबई। निर्देशक विक्रम भट्ट की आगामी फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसकी जानकारी अभिनेता अनुपम खेर ने अभिनेत्री ईशा देओल के साथ एक मजेदार रील शेयर की। सोशल मीडिया पर एक्टिव अभिनेता अनुपम खेर ने ईशा देओल के साथ एक मजेदार रील शेयर किया, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर रील को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, विक्रम भट्ट की ‘तुमको मेरी कसम’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। यह रैप है। ईशा देओल के साथ यह क्रेजी रील बनाया था। यह कितना शानदार सफर रहा है। जब तक हम फिर से नहीं मिलते, तब तक डियर मैं तुम्हें और तुम्हारी हंसी को याद करूंगा।

”रील में ईशा कहती नजर आ रही हैं, “एक तो मैं इतनी सुंदर, ऊपर से मेरी हंसी कितनी प्यारी है। इसके बाद वह जोर से हंस देती हैं। उन्होंने आगे कहा, “हे भगवान! मैं बहुत सुंदर हंसती हूं।” वीडियो में अनुपम खेर उनकी हां में हां मिलाते और अचानक से हंसी की आवाज सुनकर उछलते नजर आए। अनुपम खेर ने इससे पहले एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें कंगना रनौत उनके घर मां दुलारी से आशीर्वाद लेने पहुंची थीं। वीडियो में अनुपम की मां और कंगना के बीच खूबसूरत बॉन्ड देखने को मिला। इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा, कंगना और दुलारी : पहाड़ की दो सशक्त महिलाएं।

कुछ दिन पहले कंगना ने अचानक यह फैसला लिया कि वो मां से आशीर्वाद लेने जाएंगी! मां को तैयार होने का मौका नहीं मिला। इस बात के लिए मैंने उन्हें बहुत चिढ़ाया! दुलारी ने कंगना को भरपूर प्यार और आशीर्वाद दिया। इसी बहाने मेरी खूबसूरती का भी जिक्र हुआ। मां का बेहतरीन डायलॉग, कपड़ों से क्या होता है, दिल अच्छा होना चाहिए।” इस बीच ‘तुमको मेरी कसम’ की बात करें तो फिल्म में अनुपम खेर और ईशा देओल के साथ अदा शर्मा और ईशाक सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं। अनुपम खेर विवेक अग्निहोत्री की ‘द दिल्ली फाइल: द बंगाल चैप्टर’ में भी नजर आएंगे। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी। इसके साथ ही उनके पास ‘इमरजेंसी’ भी है, जो 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!