सिसौली। अपनी मांगो को लेकर किसानों के खनारी बॉर्डर पर चल रहे धरना प्रदर्शन के दौरान शहीद हुए किसान शुभकरण की शोक सभा मे भाकियू नेता चौधरी गौरव टिकैत ने पंजाब के जनपद भटिंडा के गांव बल्लों में पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
चौधरी गौरव टिकैत ने बताया कि पंजाब के जनपद भटिंडा मे शहीद किसान के गांव बल्लो मे शोक सभा में राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को पहुंचना था, लेकिन लखनऊ मे एक मीटिंग मे व्यस्त होने के कारण नहीं जा सके, चौधरी राकेश टिकैत ने चौधरी गौरव टिकैत को अपने प्रतिनिधि के रूप में पंजाब भेजा।
[irp cats=”24”]
शोक सभा मे युवा किसान को श्रद्धांजलि देते वक़्त गौरव टिकैत एवं अन्य किसान भावुक नजर आए। उनके साथ किसान चिंतक कमल मित्तल,कवलजीत सिंह, तरसेम सिंह,करमबीर सरपंच, गुरपेज सरपंच आदि मौजूद रहें।