सहारनपुर। सहारनपुर जनपद की मिर्जापुर थाना पुलिस टीम ने एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मिर्जापुर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवेश सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज चौधरी व उपनिरीक्षक भुपेश शर्मा ने पुलिस टीम के साथ नशे का कारोबार करने वाली महिला तस्कर नजराना पत्नी बिलाल निवासी कस्बा मिर्जापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस को गिरफ्तार महिला तस्कर के कब्जे से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ स्मैक बरामद हुई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवेश सिंह ने बताया कि पकड़ी गई महिला से एक स्प्लेंडर बाइक, एक एंडोरॉयड मोबाइल, दो सैमसंग के छोटे मोबाइल बरामद हुए है। पकड़ी गई महिला का पति बिलाल भी स्मैक का कारोबार करता है। लेकिन वो पहले से जेल में बंद है।पकड़ी गई स्मैक की बाजारी कीमत लाखो रुपए बताई जा रही है।