नोएडा। सामूहिक बलात्कार और गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित कुख्यात स्क्रैप माफिया रवि काना गैंग के एक सदस्य को आज थाना बीटा-दो पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत पूर्व में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रवि काना, उसकी पत्नी मधु नागर, मैनेजर काजल झा, राजकुमार नागर, अनिल विकी अफसर राशिद अली आजाद नगर प्रहलाद विकास नगर महकी नगर अवध बिहार उर्फ अमर सिंह, विशाल, अमन, तरुण छोकर सहित 16 लोगों के खिलाफ 2 जनवरी वर्ष 2024 को थाना बीटा-दो में गैंगस्टर एक्ट से तहत मुकदमा दर्ज हुआ था।
उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक राजकुमार नागर, अनिल नागर, आजाद नागर, विकास नागर, विक्की, अफसार, राशिद अली, प्रहलाद, महकी नागर, मधु नागर, अमन शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
मुख्य आरोपी रवि काना, काजल सहित कई लोग फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि आज इस गैंग के सक्रिय सदस्य अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह जिसकी गिरफ्तारी पर 25000 रूपये का इनाम घोषित था को स्वॉट टीम व थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा एटीएस गोल चक्कर थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अवध बिहारी, रवि काना का दाहिना हाथ है, तथा यह कई वर्षों से उसके साथ अवैध कारोबार में संलिप्त है।