Friday, December 20, 2024

सहारनपुर में एक नागिन युवक के पीछे पड़ी, नागिन ने युवक को करीब पांच बार डसा

सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के थाना बड़गांव क्षेत्र के गांव चिराऊ में एक नागिन युवक के पीछे पड़ी हुई है। बताया जा रहा है कि नागिन युवक को करीब चार-पांच बार डस चुकी है। नागिन को पकड़वाने के लिए जब परिजनों ने सपेरे को बुलवाया तो नागिन ने उसे भी नहीं छोडा और डस लिया। मामले की एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि गांव चिराऊ निवासी गौरव पुत्र चरण सिंह के पीछे नागिन पांच दिन से पड़ी है।

शुकतीर्थ में लगाई थी जूस की दुकान, यशवीर महाराज ने देखा ‘आधारकार्ड’ तो निकला मुस्लिम, करा दी बंद !

परिजनों ने बताया कि गौरव के घर के पास भी नागिन आ गई थी। युवक को खेत में तीन बार नागिन ने डसा है। इससे घबराए परिजनों ने सपेरे को बुलवाया। सपेरे ने नागिन को पकड़ लिया। सपेरे ने बताया कि यह नागिन है। सपेरा नागिन को गांव से दूर हिंडन नदी के पास ले गया और जैसे ही छोड़ने लगा, तो उसे भी नागिन ने डंस लिया और झाड़ियों में चली गई। सपेरे ने खुद ही इलाज कर लिया। बताया जा रहा है कि गौरव अगले दिन खेत पर पानी चलाने गया, लेकिन नागिन फिर वहां आ गई, उसने युवक को दोबारा काट लिया।

कानपुर में सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के खिलाफ दर्ज हुआ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा

परिजनों ने आनन-फानन में चिकित्सक के यहां ले जाकर गौरव का इलाज कराया और झाड़ फूंक भी कराई। यह घटना चर्चा का विषय बनी है। ग्रामीणों और युवक के परिजन भी दहशत में है। यह नहीं पता लग पा रहा है कि नागिन युवक के पीछे क्यों पड़ी है। युवक और सपेरे दोनो का इलाज कराया जा चुका है और वह अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय