सहारनपुर (गंगोह)। सहारनपुर जनपद के गंगोह थाना क्षेत्र के गांव सलारपुरा में पतंग उड़ाते समय छत से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। गांव निवासी हर्ष उर्फ हैप्पी (24) पुत्र प्रवीण अपने घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था।
https://royalbulletin.in/post-7-account-was-being-filed-on-social-media-after-mahakumbh-accident/291690
अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण वह खुले हुए जाल से सीधे नीचे आंगन में जा गिरा। परिजन तुरंत उसे स्थानीय चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे। गंभीर चोटे लगने के कारण चिकित्सक ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।
https://royalbulletin.in/ram-rahim-suffered-a-shock-from-the-supreme-court-will-continue-to-investigate-the-disgrace-of-shri-gurugranth-sahib-ji/291640
परिजन उसे मुलाना स्थित अस्पताल ले गए, लेकिन रात में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हर्ष अविवाहित था और उसकी एक बहन है।