सहारनपुर (नागल)। सहारनपुर जनपद के नागल थाना क्षेत्र के गांव पांडोली निवासी फौजी पुत्र चमेला ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह कार पर चालक है।
https://royalbulletin.in/ram-rahim-suffered-a-shock-from-the-supreme-court-will-continue-to-investigate-the-disgrace-of-shri-gurugranth-sahib-ji/291640
सुभरी मेहराब से वह दीपक कश्यप की बारात लेकर क्षेत्र के गांव आमकी दीपचंदपुर गया था। उसकी गाडी में गांव के कुछ लोग बैठकर सुभरी आए थे, जहां गली में गाड़ी ले जाने को लेकर उसकी उनसे कहासुनी हो गई।
https://royalbulletin.in/post-7-account-was-being-filed-on-social-media-after-mahakumbh-accident/291690
आरोप है कि इस पर गांव सुभरी निवासी पोददा, जोगिंद्र, आकाश, जितेंद्र, शुभम व अजय ने उसके साथ मारपीट की। गाड़ी का लॉक लगाकर उसे अंदर बंद कर दिया। उसने फोन पर सारी घटना अपने बेटे को बताई तो उसका बेटा निखिल अपने चचेरे भाई के साथ उसे बचाने पहुंचा।