सहारनपुर (नागल)। सहारनपुर जनपद के कस्बा नागल के रेलवे रोड स्थित एक इंटर कॉलेज में दो छात्रों में सीट पर बैठने को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि एक पक्ष की ओर से कई राउंड हवाई फायरिंग भी की गई है। पुलिस ने मौके से सीसी टीवी फुटेज निकालकर माहौल खराब करने वालों की पहचान शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कस्बा नागल के रेलवे रोड स्थित एक इंटर कॉलेज में दो छात्रों में सीट पर बैठने को लेकर विवाद हो गया। बताया जाता है कि विवाद में प्रधानाचार्य ने दोनों छात्रों के परिजनों को बुलाकर फैसला कर दिया था। परिजनों के जाते ही दोनों छात्र फिर भिड़ गए।
इस दौरान एक छात्र ने फोन कर अपने परिजनों को बुला लिया। छुट्टी के बाद कॉलेज से बाहर निकलते ही दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुई। बताया जाता है कि एक पक्ष के लोगों ने कई राउंड हवाई फायरिंग भी की। सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी भाग खड़े हुए। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज निकलवा कर युवकों की पहचान शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बौद्ध ने बताया कि माहौल खराब करने वालों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। उधर घटना के बाद सीओ देवबंद अशोक कुमार सिसौदिया ने भी थाने पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा थाना प्रभारी को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।