चंडीगढ़। हरियाणा में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। सरकार ने आठ आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए हैं। गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, आईपीएस अर्शदीप सिंह चावला को करनाल के मधुबन स्थित हरियाणा पुलिस एकेडमी के निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। आईपीएस कृष्ण कुमार राव को रोहतक का एडीजीपी बनाया गया है और अमिताभ सिंह ढिल्लों को हरियाणा स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।
आईपीएस सौरभ सिंह को एडीजीपी ‘सीपीटी एंड आर’, भोंडसी के पद पर नियुक्त किया गया है। सिबाश कबिराज को अंबाला रेंज के आईजीपी की जिम्मेदारी मिली है। सरकार ने सतिंदर कुमार गुप्ता को फरीदाबाद का पुलिस आयुक्त और गौरव को ईस्ट गुरुग्राम का डीसीपी बनाया है। आईपीएस मयंक गुप्ता को रेवाड़ी का एसपी नियुक्त किया गया है। हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली हरियाणा की भाजपा सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए राज्य में 1993 बैच के आईएएस अधिकारी आलोक मित्तल को एंटी करप्शन ब्यूरो और एडिशनल रेजिडेंट कमिश्नर की जिम्मेदारी दी थी। वहीं, 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी सौरभ सिंह को एडीजीपी/सीआईडी नियुक्त किया गया था।