Monday, November 25, 2024

समाचारपत्रों,टी0वी0 चैनल, सोशल मीडिया, वाहट्एप ग्रुपों पर पेड न्यूज को चिन्हित करें-जिला निर्वाचन अधिकारी

मुजफ्फरनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी/ अध्यक्ष मीडिया सर्टीफिकेशन एंड मोनेटरिंग कमेटी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने निर्देश दिये कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 की आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है।

 

 

आयोग के निर्देशो के अनुपालन में जनपद में कलैक्ट्रेट नजारत के पास (एम0सी0एम0सी0) मीडिया सर्टीफिकेशन एंड मोनेटरिंग कमेटी का गठन किया जा चुका है और यह कमेटी अपना कार्य कर रही है। उन्होने निर्देश दिये कि भारत निर्वाचन आयेाग के निर्देशानुसार प्रत्येक प्रत्याशी,राजनैतिक दल को निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक विज्ञापन प्रकाशित कराने से पूर्व मीडिया सर्टीफिकेशन एंड मोनेटरिंग कमेटी से पूर्व अनुमति लेनी होगी। कमेटी के परीक्षणोपरान्त दी गई अनुमति के बाद ही विज्ञापन का प्रकाशन कराया जा सकेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी/ अध्यक्ष, मीडिया सर्टीफिकेशन एंड मोनेटरिंग कमेटी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी आज एम0सी0एम0सी0 कंट्रोल रूम में मीडिया सर्टीफिकेशन एंड मॉनेटरिंग कमेटी के सदस्यो के साथ आवश्यक बैठक कर निर्देश दे रहे थे।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि कमेटी सभी समाचारपत्रों एवं टी0वी0 चैनलों पर कडी नजर बनाये रखेगी। समाचारपत्रों एव टी0वी0 चैनल, सोशल मीडिया, वाहट्एप ग्रुपों पर पेड न्यूज पर पैनी नजर बनाये रखें। उन्होने कहा कि प्रत्याशी/राजनैतिक दल अगर विज्ञापन का प्रकाशन कराना चाहता है तो विज्ञापन की दो प्रतियों सहित मीडिया सर्टीफिकेशन एंड मोनेटरिंग कमेटी के समक्ष निर्धारित आवेदन पत्र पर आवेदन करेगा इसी प्रकार टी0वी0/चैनल पर प्रसारित किये जाने वाले विज्ञापन/पटटी, स्लाईड का कमेटी के समक्ष विज्ञापन की लागत व किस किस समय विज्ञापन प्रसारित किया जाना है कि पूर्ण जानकारी के साथ आवेदन करेगा तत्पश्चात मीडिया सर्टीफिकेशन एंड मोनेटरिंग कमेटी की अनुमति होने पर ही विज्ञापन को प्रकाशित/प्रसारित किया जा सकेगा।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी समाचारपत्र, मीडिया सर्टीफिकेशन एंड मोनेटरिंग कमेटी की अनुमति प्राप्त होने वाले विज्ञापनों का ही प्रकाशन करे। इसी प्रकार चैनल भी अनुमति मिलने के उपरान्त ही विज्ञापन केा प्रसारित करायेगे।
बैठक में प्रभारी एम0सी0एम0सी0/अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गजेन्द्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला मनोरंजन कर अधिकारी, एपीओ सहित कमेटी के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय