मोरना। मीरांपुर विधानसभा उपचुनाव में भारी मतों से विजयी होकर नवनिर्वाचित विधायक मिथलेश पाल ने क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान क्षेत्रवासियों और समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों, फूल-मालाओं और गाडिय़ों के लम्बे काफिले के साथ उनका भव्य स्वागत किया।
हर गांव और कस्बे में उनकी जीत का जश्न मनाया गया और बड़ी संख्या में लोग उनके स्वागत में शामिल हुए। मोरना में पहुंची विधायक मिथलेश पाल ने किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया व चौधरी चरण सिंह के सिद्धांतों और विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया, जिसके बाद मोरना कार्यालय में राष्ट्रीय लोक दल और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, और क्षेत्र के गणमान्य लोगों से भेंट की और सभी का आभार व्यक्त किया।
साथ ही गांव भोपा, कादीपुर व खुजेड़ा गांव में सर्व समाज के लोगों ने विधायक मिथलेश पाल का फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया। वहां उपस्थित लोगों ने उनके नेतृत्व की सराहना की और उनके साथ विकास के कार्यों में साथ देने का भरोसा दिया। मिथलेश पाल ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह इस कार्यकाल में समाज के हर वर्ग और हर व्यक्ति के कल्याण के लिए कार्य करेंगी।
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा। इस दौरान डॉ. अमित ठाकरान,शिवकुमार पाल, वरुण कुमार, अमित राठी, सुप्रिया पाल, अमरनाथ पाल, संदीप चौधरी, महक सिंह पाल, मंडल महामंत्री अरुण पाल, पुनीत खोकर, राजेंद्र रस्तोगी, प्रधुमन शर्मा, प्रवेश पाल, जयपाल चौहान, नवीन सैनी, अर्चना चौधरी, रामकुमार सैनी, दिनेश पाल, सुभाष, रविंकांत पाल, अरुण चैयरमैन आदि मौजूद रहे।