Tuesday, April 29, 2025

मुजफ्फरनगर में पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया, लोगों को कराया सुरक्षा का एहसास

मुजफ्फरनगर। लोकसभा निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ थाना क्षेत्र कोतवाली नगर में स्थित संवेदनशील, रिहायशी व भीड-भाड वाले स्थानों पर फ्लैग मार्च करते हुए आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया तथा लोगों से कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने, चुनाव के दौरान किसी तरह की अफवाह पर विश्वास न करने, भयमुक्त होकर मतदान करने, प्रलोभन अथवा डरा/धमका कर वोट देने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गयी तथा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं चुनाव में गड़बड़ी करने वालों, अफवाह फैलाने वालों पर सख्त वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी भी दी गयी।

 

 

[irp cats=”24”]

 

साथ ही आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत स्थानीय लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने, लागू आचार संहिता का पालन करने, अफवाहों पर ध्यान न देने, सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्ट न शेयर करने की अपील की गयी। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली महावीर सिंह चौहान सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय