मोरना। क्षेत्र के गांव योगेंद्रनगर निवासी युवक ने सीकरी ग्राम प्रधान पर आय प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर न करने और अभद्रता करने व उसके भाइयों पर मारपीट करने के आरोप लगाये। पीडि़त ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर मुकदमा दर्ज किया है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव योगेंद्रनगर निवासी अमित कुमार ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि रविवार की सुबह वह अपने भतीजे निरपेंद्र को साथ लेकर आय प्रमाणपत्र के सत्यापन पर ग्राम प्रधान सीकरी के हस्ताक्षर कराने के लिए गए थे। आरोप है कि ग्राम प्रधान राजेन्द्र ने वोट न देने की बात कहते हुए फार्म पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया और फॉर्म को फाड़ कर वापिस देते हुए अभद्रता करनी शुरू कर दी।
इस बीच ग्राम प्रधान के भाई शिवकुमार, राजकुमार भी मौके पर आ गए और सभी ने मिलकर दोनों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। युवक ने ग्राम प्रधान के भाई पर जेब से रुपए निकाल लेने का भी आरोप लगाया है। पीडि़त ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र, शिवकुमार व राजकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।