मेरठ। एक हेड कांस्टेबल पर 1.10 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाते हुए एक युवक ने एडीजी से शिकायत की है। आरोप है कि हेड कांस्टेबल अब रकम वापस मांगने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है।
टीपीनगर के सरस्वती विहार निवासी प्रसेन कश्यप ने एडीजी से शिकायत कर बताया कि फिलहाल मवाना थाने में तैनात एक हेड कांस्टेबल को उसने 1.10 लाख रुपए नकद और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कुछ रुपए दिए थे। तगादा करने पर अब झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है। एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।