प्रतापगढ़। जनपद में सिटी कोतवाली के सोनावा के पास प्रयागराज-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की भोर में डंफर और कार की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। कार सवार सभी लोग प्रयागराज के रहने वाले थे और अयोध्या से दर्शन करके लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार कार और डंफर की आमने-सामने हुई भिड़ंत के बाद कार में आग लग गई। कार से आग की लपटें उठने लगीं। कार में पांच लोग सवार थे। घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया है।
घटना के बाद सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसा प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर सिटी कोतवाली क्षेत्र के सोनावा के पॉलिटेक्कनिक कॉलेज के पास हुआ। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र के चकताना निवासी अखिल साहू (18), करेली करेड़ा के सत्यम साहू (24) और विवेक (24) हैं। तीनों को प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। मृतकों की पहचान की जा रही है।