Monday, December 23, 2024

उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर तीन बजे तक 46.78 प्रतिशत हुआ मतदान, संभल अव्वल

लखनऊ। तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मतदान जारी है। मतदेय स्थलों पर सुबह से ही मतदान का रूझान मतदाताओं में दिख रहा है। बूथों के बाहर लाइनों में मतदान करने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इन सभी सीटों पर पहले दो घंटों में यानी नौ बजे तक कुल 46.78 प्रतिशत मतदान हुआ है। तीन बजे मतदान के आंकड़ों की बात की जाए तो ताज नगरी आगरा सीट पर सबसे कम 43.67 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है जबकि सबसे अधिक संभल लोकसभा सीट पर 52.24 प्रतिशत मतदान हुआ है और वह शुरूआत से अव्वल बना हुआ है। वहीं चर्चित सीट मैनपुरी में 46.80 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

चुनाव आयोग की ओर से जारी तीन बजे तक 10 लोकसभा सीटों पर जारी मतदान में संभल ने तीन बजे तक 50 प्रतिशत का आंकड़ा पार करते हुए 52.24 प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में लगातार हर दो घंटे में जारी होने वाले रिकार्ड में अव्वल बना हुआ है। तीन बजे तक अन्य सीटों की बात की जाए तो हाथरस (अ0जा0) 44.63 प्रतिशत, आगरा (अ0जा0) 43.67 प्रतिशत, फतेहपुर सीकरी 46.18 प्रतिशत, फिरोजाबाद 47.80 प्रतिशत, मैनपुरी 46.80 प्रतिशत, एटा 48.93 प्रतिशत, बदायूं 45.44 प्रतिशत, आंवला 46.75 प्रतिशत और बरेली में 45.960 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस तरह से तीसरे चरण की दस सीटों पर प्रतिशत मतदान हुआ है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय