मेरठ। आज सोमवार को सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। मेरठ शास्त्रीनगर स्थित एमपीजीएस स्कूल की प्रियांशी भाटिया 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ मेरठ जिला टॉप किया है। सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। इस बार कक्षा 12वीं में 87.98 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर छात्र रिजल्ट देख सकते हैं।
मेरठ में शास्त्रीनगर स्थित मेरठ पब्लिक गर्ल्स स्कूल की प्रियांशी भाटिया 97.6 प्रतिशत के साथ जिला टॉप किया है। प्रियांशी भाटिया को इंग्लिश में 95 प्रतिशत अंक, हिस्ट्री में 98 प्रतिशत अंक, पॉलीटिकल साइंस में 98 प्रतिशत अंक और पेंटिंग में 100 प्रतिशत जबकि भूगोल विषय में 97 प्रतिशत नंबर मिले हैं।
प्रियांशी भाटिया ने बताया कि अब वो डीयू में एडमिशन लेंगी। उन्होंने बताया कि उनको यकीन नहीं आ रहा है कि उन्होंने मेरठ टॉप किया है। प्रियांशी ने कहा कि ये उनकी मेहनत के साथ ही उनकी सभी अध्यापकों के मार्गदर्शन का परिणाम है।