Sunday, November 24, 2024

कानपुर के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, रूस के सर्वर से भेजा गया ईमेल

कानपुर। कानपुर के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी एक ईमेल के जरिए दी गई। नजीराबाद स्थित सनातन धर्म मंदिर स्कूल, बर्रा केडीएमए स्कूल समेत 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

 

धमकी भरे ईमेल के बाद बम स्क्वॉड की टीम के साथ पुलिस ने देर रात सभी स्कूलों में चेकिंग कराई। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर स्कूलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। फिलहाल जांच में कुछ सामने नहीं आया है। प्राथमिक जांच में रूस के सर्वर से ईमेल जनरेट करने की बात सामने आई है।

 

कानपुर जेसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि एक ईमेल भेजकर स्कूलों को बम से उड़ाने की बात कही गई है। साइबर सेल इस मामले की जांच कर रही है। स्कूल प्रबंधक और अभिभावकों से अपील करते हुए उन्होंने पैनिक न होने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पहले भी इस तरह के ईमेल आए थे, एहतियात के तौर पर हम जरूरी कदम उठा रहे हैं।

 

बता दें, पिछले कुछ दिनों से लगातार अलग-अलग शहरों में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के मामले सामने आए हैं। इससे पहले देश की राजधानी दिल्ली, जयपुर और लखनऊ के स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय