सहारनपुर (नागल)। अकेली रह रही महिला के घर में घुसकर मारपीट करने वाले युवकों की रिपोर्ट करने पर पुलिस द्वारा हिरासत में ले गए युवक की मां व पत्नी ने पीड़िता के घर में घुसकर उसे जबरदस्त मारपीट की। पीड़िता ने पुनः पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोहडुपुर निवासी पवित्रा पत्नी जसबीर ने थाने दी तहरीर में बताया कि विगत 3 मई को गांव के ही रिंकू व उसके साथी ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की, इसकी रिपोर्ट जब थाने की गई तो पुलिस रिंकू को उठा लाई जिससे क्षुब्ध होकर रिंकू की मां सावित्री व पत्नी रश्मि उसके घर आई तथा गाली-गलौज करते हुए उसके साथ जबरदस्त मारपीट की।
इस दौरान उसने वहां से भाग कर प्रधान के घर में घुसकर जान बचाई। रात्रि में 112 नंबर की पुलिस उसे घर छोड़कर चली गई। पीड़ित महिला का कहना है कि उक्त लोगों से उसे जान माल की सुरक्षा का खतरा बना हुआ है