मेरठ। पीवीएस मॉल में पहुंचे फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कहा कि अर्जुन की तरह मछली की आंख पर नजर जमाएं तो सफलता अवश्य मिलेगी। मनोज बाजपेयी ने दर्शकों के प्रश्नों के भी उत्तर दिए।
स्वागत समारोह के बाद अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कहा कि शहरों के किस्सों पर अब फिल्में नहीं बनती हैं क्योंकि अब दर्शक भी गांव को पसंद करने लगे हैं। उन्होंने बताया कि मेरठ में हमारे डायरेक्टर अपूर्व सिंह की ससुराल है। ऐसे में मेरठ से रिश्ता और गहरा हो गया है। इस बीच उन्होंने लोगों को मतदान के प्रति भी जागरूक किया।
कहा कि कभी नहीं सोचा था कि माया नगरी मुंबई में 10 फिल्में भी कर पाऊंगा लेकिन यह 100वीं फिल्म है। अगर मेहनत करें तो सफलता अवश्य मिलती है। यूपी में कलाकारों को सही प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिए फिल्म इंडस्ट्री का बनाया जाना बहुत आवश्यक है।
फिल्म इंडस्ट्री में भाई भतीजावाद पर उन्होंने कहा कि माया नगरी में सभी को मौका मिलता है। 30 साल में मेहनत से बहुत कुछ प्राप्त किया है और आगे भी सफलता को प्राप्त करना है।