Tuesday, April 29, 2025

खतौली में भाजपा नेता को बाइक सवार नकाबपोश युवकों ने दी जान से मारने की धमकी

खतौली। भाजपा और व्यापारी नेता को दुकान पर बैठे होने के दौरान बाईक सवार नकाबपोश युवकों द्वारा जान से मारने की धमकी देने से सनसनी फ़ैल गई। देर रात को थाने पहुंचे व्यापारियों ने पुलिस से बाईक सवार युवकों को गिरफ्तार करने की मांग की।

कस्बे की अशोका मार्किट गली नंबर तीन में उत्तर प्रदेश उद्योग युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष व भाजपा नेता रवि ग्रोवर का फास्ट फूड और मिठाई का रेस्टोरेंट है। बुधवार रात नौ बजे रेस्टोरेंट पर बैठे होने के दौरान बाईक सवार तीन युवकों ने रवि ग्रोवर के साथ गाली गलौच करके जान से मारने की धमकी दी।

रवि ग्रोवर कुछ समझ पाता इससे पहले ही बाईक सवार युवक जानसठ रोड़ की और फरार हो गए। रवि ग्रोवर को नकाबपोश बाईक सवार युवकों द्वारा जान मारने की धमकी देकर फरार होने की खबर मिलते ही अशोका मार्किट में व्यापारियों का जमघट लग गया। देर रात को व्यापारियों के साथ थाने पहुंचे रवि ग्रोवर ने अज्ञात बाईक सवारों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग पुलिस से की है। व्यापारी नेता को धमकी देकर भागे युवकों को दबोचने के लिए पुलिस अशोका मार्किट की दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय