गाजियाबाद। लोनी पुलिस ने दिल्ली एनसीआर में वाहन चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को देर रात बस डिपो के पास से पकड़ लिया। वाहन चोर गिरोह के सदस्यों के पास से चोरी की छह बाइकें बरामद हुई हैं। गिरोह के सदस्य चोरी के वाहनों को बेचने के लिए कई तरीके अपनाते थे।
एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि निखिल निवासी जौहरीपुर और शाहनवाज निवासी चांदबाग भजनपुरा दिल्ली को देर रात गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ यूपी के एनसीआर जिलों गाजियाबाद,नोएडा और दिल्ली के अलग-अलग थानों में 16 से अधिक वाहन चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।
इनकी निशानदेही लाल बाग किकर के पास से चोरी के वाहन बरामद किए गए हैं। वाहन चोरों ने पूछताछ में बताया कि वे दिल्ली-एनसीआर के इलाके में वाहन चोरी करते हैं। इसके बाद वाहनों को अपनी तथा अपने पारिवारिक जनों की बीमारी का बहाना बनाकर और खुद को असहाय बताकर किसी भी राहगीर को बेच देते थे। वाहन चोर निखिल पर गाजियाबाद के थानों में वाहन चोरी के तीन, दिल्ली के थानों पर सात मुकदमे दर्ज हैं। जबकि शाहनवाज के खिलाफ गाजियाबाद के थानों में वाहन चोरी के चार और दिल्ली के थानों में दो मुकदमे दर्ज है।