बागपत। बड़ौत में पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते कानूनगो को एंटी करप्शन टीम मेरठ ने तहसील से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार हुए कानूनगो ने सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर से जमीन की पैमाइश करने के एवज में पांच हजार रुपये की मांग की थी। जिस पर सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर पांच हजार रुपये लेकर पहुंचा था। जैसे ही कानूनगो ने रुपये पकड़े,एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
बताया जा रहा है कि दाहा गांव निवासी यूपी पुलिस के सेवानिवृत इंस्पेक्टर सोमपाल राणा ने पिछले महीने जमीन की पैमाइश कराने के लिए एसडीएम अमरचंद वर्मा को प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर एसडीएम अमरचंद वर्मा ने हल्का कानूनगो नरेंद्र को जमीन की पैमाइश कराने के लिए निर्देशित किया था, आरोप है कि एसडीएम के आदेशों के बावजूद कानूनगो सेवानिवृत इंस्पेक्टर सोमपाल राणा ने जमीन की पैमाइश करने के एवज में पांच हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था,कई बार उसने अनुरोध भी किया,लेकिन कानूनगो जिद पर अड़ा रहा। इससे तंग आकर सेवानिवृत इंस्पेक्टर सोमपाल राणा ने एंटी करप्शन टीम मेरठ को शिकायत की।