मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव की तैयारी जोरों पर है। आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी जाहिद हुसैन ने जिला कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन दाखिल किया है। इस चुनाव में आजाद समाज पार्टी, बसपा और समाजवादी पार्टी ने अपने-अपने प्रत्याशी की घोषणा की है, सभी ने मुस्लिम समाज से उम्मीदवार उतारे हैं।
जाहिद हुसैन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हार-जीत का फैसला समय बताएगा, लेकिन आजाद समाज पार्टी मीरापुर से मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी मुख्य चुनौती एनडीए गठबंधन है और उन्हें उम्मीद है कि सभी वर्गों से उन्हें वोट मिलेगा।
उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की बात करते हुए कहा कि उनका कोई राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं था, लेकिन क्षेत्रवासियों के प्यार और समर्थन के चलते वे राजनीति में आए हैं। वे क्षेत्र की सेवा करने का संकल्प भी व्यक्त कर चुके हैं। जाहिद ने नगीना लोकसभा उपचुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि एससी समाज का समर्थन आजाद समाज पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है और वे उम्मीद करते हैं कि इस बार भी ऐसा ही होगा।