मोरना। क्षेत्र के छछरौली गांव में डेयरी संचालक की पत्नी ने खुद जहर खाकर अपनी दो बेटियों को भी जहर खिला दिया, जिससे तीनों की हालत गंभीर हो गई। अस्पताल ले जाने पर महिला को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दोनों बेटियों की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना से गांव में सनसनी फैल गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शामली में धूमधाम से मनाई गई संत रविदास की 648वीं जयंती, निकाली भव्य शोभायात्रा
भोपा थाना क्षेत्र के छछरौली गांव निवासी चौधरी मिंटू भगत गांव में ही डेयरी का व्यवसाय करता है। बुधवार को जब मिंटू किसी काम से मोरना गया हुआ था, तभी उसकी पत्नी विनती (42 वर्ष) ने जहर खा लिया और अपनी दोनों बेटियों सपना उर्फ ग़ज़ल (13 वर्ष) और सृष्टि (11 वर्ष) को भी जहर खिला दिया। कुछ देर बाद तीनों की हालत बिगड़ने लगी।
मुजफ्फरनगर में माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने शुकतीर्थ में गंगा स्नान कर लिया आशीर्वाद
विनती ने जहर खाने के बाद अपने पिता आजाद को फोन पर इस घटना की सूचना दी। इसके बाद आजाद ने दामाद मिंटू के ताऊ ओमपाल को बताया। जब ओमपाल घर पहुंचे, तो तीनों को गंभीर हालत में देखकर तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने विनती को मृत घोषित कर दिया, जबकि दोनों बच्चियों को गंभीर हालत में मेरठ रेफर कर दिया गया।
भोपा क्षेत्राधिकारी देव व्रत वाजपेयी ने बताया कि महिला की मौत विषाक्त पदार्थ के सेवन से हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और दोनों बच्चियों का इलाज जारी है।