शामली। गांव खेड़ीकरमू निवासी एक युवक की कांधला क्षेत्र के गांव भारसी पेट्रोल पंप के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं युवक की असमय मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
शामली में श्रीजी के जन्म कल्याणक पर भव्य शोभायात्रा, हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा
गांव खेड़ीकरमू निवासी विशाल पांचाल (पुत्र राकेश पांचाल) टाइल और पत्थर लगाने का काम करता था। बताया जाता है कि गाजियाबाद के लोनी में उसका काम चल रहा था। मंगलवार शाम वह अपनी बाइक से लोनी के लिए निकला, लेकिन जब वह कांधला क्षेत्र के गांव भारसी पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, तो किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में विशाल बाइक से उछलकर खेत में जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
मुजफ्फरनगर में मां ने बेटियों संग खाया ज़हर, महिला की मौत, बेटियां गंभीर
वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद एलम चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और विशाल को अस्पताल ले गई। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि विशाल ने हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन इसके बावजूद उसकी जान नहीं बच सकी।
मुजफ्फरनगर के कार शोरूम में धोखाधड़ी के खिलाफ किसानों का धरना जारी, दी ये चेतावनी
पुलिस ने विशाल के मोबाइल के जरिए परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिवार में मातम छा गया। मृतक विशाल की 5-6 महीने पहले ही शादी हुई थी, जिससे परिजनों का दुख और बढ़ गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच जारी है।