शामली। श्री श्री मज्जिनेन्द्र मुनिसुव्रतनाथ पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति एवं श्री 1008 पार्श्वनाथ अतिशय दिगंबर जैन मंदिर कमेटी द्वारा बुधवार को पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत श्रीजी के जन्म कल्याणक के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़े, कलाकार, हाथी, रथ आदि शामिल रहे, वहीं हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया।
मुजफ्फरनगर में मां ने बेटियों संग खाया ज़हर, महिला की मौत, बेटियां गंभीर
शोभायात्रा का शुभारंभ वीवी इंटर कॉलेज प्रांगण से हुआ, जो फव्वारा चौक, कबाड़ी बाजार, बड़ा बाजार, गांधी चौक, रेलवे रोड, तालाब रोड जैन मंदिर, मिल रोड, अग्रसेन पार्क, वर्मा मार्केट से होते हुए संपन्न हुई। इस भव्य आयोजन में भारत के प्रसिद्ध 12 बैंड, 27 आकर्षक झांकियां, हाथी, रथ और ढोल पार्टियां शामिल हुईं, जिन्हें देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
शोभायात्रा में विभिन्न झांकियों के साथ प्रमुख इंद्र-इंद्राणी भी शामिल रहे। हाथी पर सोधर्म इंद्र आशीष जैन, रेखा जैन, कुबेर संभव जैन, आदिति जैन, ईशान इंद्र कमल जैन और अंजू जैन विराजमान थे। यात्रा के समापन पर सुमेरु पर्वत पर 108 कलशों से जन्माभिषेक किया गया और हवन-पूजन का आयोजन हुआ।
नगरवासियों ने शोभायात्रा का अनेक स्थानों पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। भोजन भंडारों और प्रसाद वितरण के माध्यम से श्रद्धालुओं ने धर्मलाभ उठाया। इस पावन अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य लोग, जैन समाज एवं अन्य श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।