Wednesday, May 7, 2025

शामली में चना की खेती का जिला गन्ना अधिकारी ने किया निरीक्षण, किसानों को आधुनिक तकनीक अपनाने की दी सलाह

शामली। बुधवार को जिला गन्ना अधिकारी शामली, बजाज चीनी मिल थानाभवन के इकाई प्रमुख एवं गन्ना विभाग अध्यक्ष ने ग्राम सिलावर में किसान लोकेश कुमार के खेत पर गन्ने की ट्रेंच विधि में सह-फसल के रूप में चना की खेती का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने फसल की बेहतर पैदावार और गुणवत्ता देखकर संतोष जताया और किसानों को इस आधुनिक तकनीक को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि ट्रेंच विधि से उत्पादन में वृद्धि होती है और लागत कम आती है, जिससे किसानों को अधिक लाभ मिलता है।

मुजफ्फरनगर में माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने शुकतीर्थ में गंगा स्नान कर लिया आशीर्वाद

गन्ना विकास प्रबंधक ने बताया कि गन्ने की पंक्तियों के बीच चना की खेती करने से भूमि की उर्वरकता बनी रहती है, जल संरक्षण में मदद मिलती है और किसानों को अतिरिक्त आय का स्रोत मिलता है। इस विधि से मिट्टी में नाइट्रोजन की मात्रा संतुलित रहती है, जिससे गन्ने की उपज भी बेहतर होती है।

शामली में धूमधाम से मनाई गई संत रविदास की 648वीं जयंती, निकाली भव्य शोभायात्रा

निरीक्षण के दौरान जिला गन्ना अधिकारी ने किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना और सरकार की विभिन्न कृषि योजनाओं एवं अनुदान संबंधी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ट्रेंच विधि से गन्ने की फसल अधिक स्वस्थ रहती है और यह किसानों के लिए लाभकारी साबित हो सकती है।

निरीक्षण के दौरान थानाभवन गन्ना विकास परिषद, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, चीनी मिल के गन्ना विभाग के अधिकारी एवं स्थानीय किसान भी मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय