Tuesday, June 25, 2024

बिसरख में चला ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बुल्डोजर, मुक्त कराई करीब 50 करोड़ की जमीन

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बृहस्पतिवार को बिसरख में अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलाया। करीब 25 हजार वर्ग मीटर जमीन को खाली करा लिया। कुछ अवैध निर्माणकर्ताओं द्वारा अवैध कालोनी विकसित कर जमीन कब्जाने की कोशिश की जा रही थी। खाली कराई गई जमीन की कीमत करीब 50 करोड़ रुपये आंकी गई है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने परियोजना विभाग व भूलेख विभाग को अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसडीएम शरदपाल के नेतृत्व में वर्क तीन के प्रभारी आरए गौतम, प्रबंधक राजेश निम व सहायक प्रबंधक राजीव कुमार की टीम ने पुलिस -प्रशासन की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। बिसरख के खसरा नंबर 745, 746 और 747 की 25 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा था। अवैध निर्माणकतार्ओं द्वारा यहां अवैध रूप से मकान और दुकान बनाया जा रहा था। प्राधिकरण की तरफ से धारा-10 की नोटिस दी गई थी, लेकिन उन पर कोई असर नहीं पड़ा, जिसके चलते स्थानीय पुलिस व प्राधिकरण के सुरक्षा कर्मियों की मदद से शुक्रवार को इन तीनों खसरा नंबरों की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को ढहा दिया गया।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

करीब 25 हजार वर्ग मीटर जमीन की कीमत 50 करोड़ रुपये होने का आकलन है। सुबह करीब 10.30 बजे शुरू हुई और दोपहर एक बजे तक करीब तीन घंटे तक चली। इस कार्रवाई में नौ जेसीबी व चार डंफर का इस्तेमाल किया गया। प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने अधिसूचित अथवा अधिग्रहित एरिया में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय