कैराना। सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों को पुलिसकर्मी के सामने दो मिनट तक गंदी गालियां देकर मारपीट पर उतारू गुड़े की प्रसारित वीडियो पर पुलिस विभाग ने संज्ञान लिया है। वही अंतराष्ट्रीय मादक पदार्थ की तस्करी, पुलिस पार्टी पर,हमले सहित दर्जनों मुकदमों में शामिल नामजद परिवार के सदस्यों रोब ग़ालिब कर आम जनता को प्रताड़ित करते है। पुलिस विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए शातिर सभी तरह के हथकंडे इस्तेमाल कर कार्रवाई से अपनी जान बचा लेते है।
गत 25 जनवरी की रात्रि नगर में स्थित सीएचसी में नगर के मोहल्ला आलकला निवासी गुड़े उस्मान ने महिला वार्ड में महिला के चलरहे चेकअप के दौरान फार्मेशिस्ट प्रवीण ने रोका। वही चिकत्सक व वार्ड बॉय की मौजूदगी में गुंडे ने दो मिनट तक खुलेआम गलियां देते हुए मारपीट करने का प्रयास किया गया। इस कोतवाली पर तैनात पुलिसकर्मी भी मौजूद था। सभी गुंडे के परिवार के आपराधिक रिकॉर्ड व कोतवाली पुलिस से साठगांठ मजबूत होने के चलते सभी चूपी साध गए। वही सीएचसी पर मौजूद लोगों ने वारदात की वीडियो बना कर वायरल कर दी। जिसमें पूरा कारनामा कैद हो गया। वही गुरुवार को मामले में पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए सभी रिकॉर्ड खंगाला जारहा है।
कार्रवाई से बचाने के लिए सिफारिशों का दौर शुरु
अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को भृमित करने व कार्रवाई से स्वयं को बचाने के लिए आरोपी तरह तरह के षड्यंत्र रज रहा है। इसी वजह से अक्सर कैराना में कुछ गुड़े कॉलर ऊपर कर एवं छाती के बटन खोलकर लोगों को नाजायज परेशान कर नगर की छवि खराब करते है।