मेरठ। प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन 4 से 7 जनवरी तक कानपुर में होगा। प्रतियोगिता में मेरठ मंडल की टीम भी प्रतिभाग करेगी। इसके लिए कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिलास्तरीय ट्रायल हुए।
मुजफ्फरनगर में युवक की जहरीला पदार्थ के सेवन से मौत, सुसाइड नोट में चीनी मिल अधिकारियों पर लगाए आरोप
इसमें 50 से अधिक महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। बास्केटबाल कोच ओमकार ने बताया कि आज शनिवार को मंडलीय ट्रायल होंगे। इसमें बुलंदशहर, बागपत, गौतमबुद्धनगर समेत कई जिलों से खिलाड़ी भाग लेंगी। ट्रायल प्रक्रिया के बाद मंडल की टीम का चयन किया जाएगा।