Monday, April 14, 2025

शामली में धूमधाम से मनाई गई संत रविदास की 648वीं जयंती, निकाली भव्य शोभायात्रा

शामली। जिलेभर में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 648वीं जयंती पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। हवन-पूजन, भंडारे, विचार गोष्ठियों और शोभायात्राओं के जरिए श्रद्धालुओं ने संत रविदास के जीवन आदर्शों को नमन किया।

मुजफ्फरनगर में माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने शुकतीर्थ में गंगा स्नान कर लिया आशीर्वाद

शनिवार को टंकी रोड स्थित संत रविदास मंदिर में श्री गुरु रविदास समाज कल्याण समिति द्वारा विशेष हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ के मुख्य यजमान मंदिर समिति अध्यक्ष सतेंद्र कुमार सिसौदिया, कंवरपाल जयंत और राजेश कुमार रहे।

मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन अरविंद संगल ने संत रविदास को महान समाज सुधारक, दार्शनिक और कवि बताया। उन्होंने कहा कि संत रविदास ने ऊँच-नीच की भावनाओं को निरर्थक बताया और भाईचारे का संदेश दिया।

मुजफ्फरनगर में सिद्धबली फैक्ट्री के पास ट्रक में लगी भयानक आग, काबू पाया

मंदिर परिसर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो धीमानपुरा, शिव चौक, गांधी चौक, बड़ा बाजार, बरखंडी रोड, गौशाला रोड होते हुए मंदिर में संपन्न हुई। शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया।

इसके अलावा बनत, खेड़ीकरमू और मोहल्ला पंसारियान में भी गुरु रविदास जयंती मनाई गई। हवन-पूजन और भंडारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सतेंद्र धीरयान, राज बहादुर, संदीप कुमार, गुलजार मंसूरी, रोबिन गर्ग, कालू कुरैशी, विनोद तोमर, संदीप निर्वाल, नरेंद्र कुमार, महावीर सिंह सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  पीएम मोदी ने मुद्रा योजना के लाभार्थियों से की बात, बोले- सपने हकीकत में बदल गए
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय