नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्रभावित गांव रन्हेरा एवं सलारपुर अंडरपास पर लम्बे समय से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में सोमवार को समाजवादी पार्टी ने यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा द्वारा ग्रामीणों की विभिन्न मांगों से संबंधित एक ज्ञापन यीडा सीईओ को सौंपा गया।
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि नोएडा एयरपोर्ट से गांव रन्हेरा के प्रभावित किसान व ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से धरने पर बैठे हैं। वहीं दनकौर क्षेत्र के गांव सलारपुर में 100 वर्ष पुराने मार्ग को बंद करने के विरोध में ग्रामीण काफी लंबे समय से धरना दे रहे हैं, लेकिन यमुना विकास प्राधिकरण के आधिकारी तानाशाही रवैया अपनाते हुए किसानों व गामीणों की बात को सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण गांव के साथ सौतेला व्यवहार करता है, जिस कारण आज प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले में गांव विकास की दृष्टि में काफी पिछड़े हुए है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों की अनदेखी को बर्दास्त नहीं करेगी, यदि प्राधिकरण ने उनकी मांगे नहीं मानी, तो सपा किसानों को उनके अधिकार दिलाने के लिए बड़ा आंदोलन करेगी।
धरना-प्रदर्शन के दौरान पूर्व प्रत्याशी नरेंद्र नागर, जिला पंचायत सदस्य सुनील भाटी, जिला महासचिव सुधीर तोमर, मेंहदी हसन, देवेंद्र अवाना, विकास जतन, मोहित यादव, मोहित नागर, अनिल प्रजापति, दीपक नागर, कुंवर नादिर, यूनुस प्रधान, हुकुम सिंह भारती, कपिल ननका, अकबर खां, अतुल प्रधान, जगवीर नंबरदार, विपिन कसाना, राजेश रोही, डॉ शशि यादव, विपिन सेन, रोहित मत्ते गुर्जर, रविंद्र यादव, अमित रोनी, सुनील बदौली, प्रशांत भाटी, जुगती सिंह, हैप्पी पंडित, विनोद लोहिया, सागर शर्मा, अनुज नागर, अनीस अहमद, गजेंद्र यादव, राहुल आर्यन, हैप्पी पंडित, लोकेशन जनमेदा, लोकेश भाटी, अनुज नागर, जाकिर जेडी, प्राची यादव, खुशी यादव, विक्रम टाइगर, यशपाल भाटी, रविंद्र प्रधान, कुलदीप भाटी, महेश जाटव, शाहरुख खान, नितिन नागर, अजब भाटी, सनी प्रजापति, जितेंद्र प्रजापति, आशु चैधरी, राहुल चौधरी, मुरारीलाल गौतम, मुकेश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।