Tuesday, April 29, 2025

हरियाणा में योगी को बना दे सीएम, या मेवात को मिला दे यूपी में, पंचायत में उठी मांग

गुरुग्राम। नूंह हिंसा को लेकर रविवार को यहां तिगरा गांव में पंचायत आहुत की गई। धारा 144 के चलते पंचायत में पहुंंच रहे लोगों को पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर भी रोका। काफी लोग पंचायत में पहुंचे तो काफी पहुंच भी नहीं पाए। इस पंचायत में मांग उठी कि या तो हरियाणा में योगी आदित्यनाथ जैसा सीएम दें, नहीं तो मेवात को यूपी में मिला दें।

पंचायत में निर्णय हुआ कि 101 लोगों की कमेटी बनाई। कमेटी ने फैसला लिया कि सोमवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे। सात दिन का समय प्रशासन को दिया जाएगा। अगर गिरफ्तार  लोगों को रिहा नहीं किया गया तो अगली कार्यवाही तय की जाएगी। पंचायत में पहुंचे लोगों ने हिन्दुओं पर दर्ज किए जा रहे मुकदमों का खुलकर विरोध किया। लोगों ने कहा कि जिन्होंने इस हिंसा को हवा दी, उन पर तो अज्ञात के नाम से केस दर्ज किए जा रहे हैं, जो लोग शांति के पक्षधर हैं उनके खिलाफ नाम से केस दर्ज किए जा रहे हैं।

पंचायत में बार एसोसिएशन गुरुग्राम के पूर्व प्रधान कुलभूषण भारद्वाज ने कहा कि हमें या तो योगी जैसा मुख्यमंत्री दो, नहीं तो मेवात को यूपी में मिला दो। कुलभूषण भारद्वाज ने कहा कि हरियाणा विधानसभा में गौरक्षक मोनू मानेसर को धमकी देने वाले फिरोजपुर झिरका के विधायक पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने विधायक को ललकारते हुए कहा कि अपनी जुबान पर लगाम दें। गुरुग्राम में उनका भी निवास है। उन्हें निवास और आवास से विहीन कर देंगे। हिन्दू ऐसी ताकत रखता है। लेकिन हम शांति प्रिय हैं। भाईचारा रखते हैं। लेकिन मंजूर यह भी नहीं कि भाई वो और चारा हम बनें। सरकार से मांग है कि विधायक मामन खान पर केस दर्ज करके जेल भेजें।

[irp cats=”24”]

पूर्व पार्षद सूबे सिंह बोहरा ने कहा कि या तो गिरफ्तार किए गए हिन्दू लोगों की रिहाई हो, नहीं तो एक लाख लोग गिरफ्तारी देंगे। ब्रह्म यादव ने कहा कि मुस्लिमों को अपने क्षेत्र में ऐसे लोगों को किराये पर कमरे नहीं देंगे। पुलिस पर निर्दोष लोगों को फंसाने का आरोप लगाया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय