Saturday, December 21, 2024

यूपी एसटीएफ ने अंतर्राज्यीय गिरोह के प्रमुख सदस्य अनिल बंजी को किया गिरफ्तार, हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद

मेरठ। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सिसौली निवासी अनिल बालियान उर्फ अनिल बंजी को अवैध हथियार तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी अनिल अंतर्राज्यीय अवैध हथियार तस्करी गिरोह का प्रमुख सदस्य है। उसके कब्जे से तीन राइफल, एक पंप गन, मैगजीन, 15 ज़िंदा कारतूस, मोबाइल फोन और 1,000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

 

कुलगाम में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, हिजबुल कमांडर समेत 5 आतंकवादी ढेर

एसटीएफ को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सक्रिय अवैध हथियारों के तस्करों के नेटवर्क के बारे में सूचना मिली थी। 20 दिसंबर को मुखबिर से जानकारी मिली कि अनिल बंजी मेरठ के दिल्ली-देहरादून बाईपास स्थित कैलाशी हॉस्पिटल के पास मौजूद है और दिल्ली भागने की फिराक में है।

 

कादिर राणा की दोनों बेटियों को मिली नियमित जमानत, बेटे शाह मोहम्मद की जमानत पर सुनवाई आज

 

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ की टीम ने कैलाशी हॉस्पिटल के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपने नेटवर्क और अन्य तस्करों के बारे में जानकारी दी।

 

मुज़फ्फरनगर में ट्रैक्टर-ट्रॉली को बचाने में संतुलन बिगड़ने से खाई में गिरी टूरिस्ट बस, कई यात्री घायल

 

गिरफ्तारी के दौरान एसटीएफ ने अनिल बंजी के पास से US राइफल Winchester .30 बोर कारबाइन,US राइफल Springfield Armory .30 बोर,पंप गन रिपीट 12 बोर,15 ज़िंदा कारतूस,मोबाइल फोन,नकदी: 1,000 रुपये बरामद किए है।

 

 

अनिल बंजी वर्ष 1989 में एयरफोर्स में भर्ती हुआ था और 2009 में वीआरएस लेकर लौट आया। इसके बाद उसने अवैध हथियारों की तस्करी का कार्य शुरू कर दिया। 2022 में शामली पुलिस ने आरोपी से AK-47 राइफल बरामद की थी।मेरठ के एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के डीन पर हत्या के प्रयास में वह पहले जेल जा चुका है। आरोपी पर मेरठ, शामली और बागपत में आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं।

 

अनिल बंजी ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह रोहित, कुर्बान, रिहान और शारिक जैसे अन्य तस्करों से अवैध हथियार खरीदता था। ये हथियार पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से मंगवाए जाते थे और फिर पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के अपराधी गिरोहों को सप्लाई किए जाते थे।

 

 

आरोपी हथियारों को 3.5 लाख रुपये में खरीदता और 4.5 लाख रुपये में बेचता था। उसने लारेंस बिश्नोई और नीरज बबाना जैसे कुख्यात गैंगस्टरों को भी हथियार सप्लाई किए हैं।

 

 

एसटीएफ के अनुसार, अनिल बंजी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई अपराधियों और गैंगों को हथियार सप्लाई किए हैं। टीम आरोपी के नेटवर्क की गहन जांच कर रही है और अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

 

 

अपर पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह गिरफ्तारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अवैध हथियार तस्करी पर लगाम लगाने के अभियान का हिस्सा है। आरोपी के नेटवर्क की जांच जारी है, और उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

 

 

एसटीएफ ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसके तहत अन्य राज्यों में फैले नेटवर्क को खत्म करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय