नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव एवं पार्टी की लोकसभा सदस्य प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि मोदी सरकार में हताशा बहुत बढ़ गई है और इसीलिए उनके भाई राहुल गांधी के खिलाफ झूठी प्राथमिकी दर्ज की गई है।
कुलगाम में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, हिजबुल कमांडर समेत 5 आतंकवादी ढेर
श्रीमती वाड्रा ने यहां संसद भवन परिसर में पत्रकारों से कहा कि मोदी सरकार बहुत हताश हो चुकी है और इसी का परिणाम है कि गांधी के खिलाफ झूठी प्राथमिकी दर्ज कर ध्यान भटकाना चाहती है लेकिन देश की जनता सबकुछ समझती है।
कादिर राणा की दोनों बेटियों को मिली नियमित जमानत, बेटे शाह मोहम्मद की जमानत पर सुनवाई आज
उन्होंने कहा कि राहुल उनका भाई है और वह अच्छी तरह जानती हैं कि वह धक्का मुक्की नहीं कर सकते। उन्होंने कहा “यह सरकार की हताशा है। वे इतने हताश हो गए हैं कि राहुल जी पर झूठी प्राथमिकी दर्ज करा रहे हैं। राहुल जी कभी किसी को धक्का नहीं दे सकते हैं, यह बात मैं और पूरा देश जानता है लेकिन भाजपा उन पर आधारहीन प्राथमिकी दर्ज करा रही है। देश के सामने भाजपा की सच्चाई आ गई है कि वे अडानी पर चर्चा नहीं चाहते, अंबेडकर जी का अपमान करते हैं इसलिए अब देश का ध्यान भटकाना चाह रहे हैं।”
श्रीमती वाड्रा ने कहा “बाबा साहेब अंबेडकर ने हमें हमारा संविधान दिया, हर नागरिक को अधिकार दिया। भाजपा ने जिस तरह उनका अपमान किया है उससे पूरे देश की जनता आहत है। बाबा साहेब का इस तरह से अपमान देश नहीं सहेगा। मोदी सरकार अडानी पर चर्चा से डरती है। अब उन्होंने जो किया है, उनके मन में अंबेडकर जी के प्रति जो असली भावना थी वो सामने आ गई है इसलिए अब वे विपक्ष से डर रहे हैं, क्योंकि अब हम इस मुद्दे को उठा रहे हैं।”
उन्होंने कहा “हमारा संविधान अंबेडकर जी की देन है। उनका अपमान ये हिंदुस्तान नहीं सहेगा। लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है।’’