मोरना। महिला की जान बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली मिठाई की दुकान में जा घुसी, जिससे भगदड़ मच गयी तथा हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस ने घटना की जानकारी की है।
भोपा गांव में व्यक्ति ने सड़क किनारे अतिक्रमण कर मिठाई का स्टॉल लगा रखा था। रविवार को महमूदपुर माजरा गांव के ग्रामीण शुकतीर्थ शमशान घाट से ट्रैक्टर-ट्रॉली द्वारा वापस गांव लौट रहे थे। लौटते समय भोपा में सड़क से गुजर रही महिला को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर मिठाई की दुकान में जा घुसी गनीमत रही की ट्रेक्टर की टक्कर से किसी को चोट खरोच नहीं आई, मिठाई स्टॉल पर रखी सभी मिठाई जमीन पर जा गिरी, जिस से मिठाई वाले का आर्थिक नुकसान हुआ, जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई व घटना की जानकारी की।