मेरठ। थाना सरधना क्षेत्र के टोपी व्यापारी के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला आया है। व्यापारी इंतजार पुत्र अंसार अली, जो मोहल्ला कमरा नवाबबाद में रहते हैं, ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इंतजार के मुताबिक, एक व्यक्ति ने फेसबुक पर उनसे संपर्क किया।
मुज़फ़्फ़रनगर में ADG ने की अपराध समीक्षा, नई उम्र के संदिग्ध लड़कों व पटाखे वाली बुलेट पर रखें खास नज़र
उसने खुद को अहमदाबाद अल अली नाम का बांग्लादेशी कपड़ा व्यापारी बताया। दोनों के बीच व्हाट्सएप पर बातचीत शुरू हुई और टोपियों के व्यापार की बात हुई। पीड़ित ने कई किश्तों में पैसे ट्रांसफर किए। 23 तारीख को पहले 4,000 रुपए और फिर 11,000 रुपए भेजे। 24 तारीख को 10,400 रुपए और 28 तारीख को दो बार क्रमशः 1,700 और 7,000 रुपए ट्रांसफर किए।
मुज़फ्फरनगर में महिला के साथ ससुर ने किया दुष्कर्म का प्रयास, बेटे के अवैध संबंध की शिकायत की थी
कुल 34,100 रुपए का भुगतान यूपीआई के जरिए किया गया। पैसे भेजने के बाद जब व्यापारी ने आरोपी को व्हाट्सएप पर कॉल किया, तो उसने फोन नहीं उठाया। इतना ही नहीं, आरोपी ने पीड़ित का नंबर भी ब्लॉक कर दिया। ठगी का एहसास होने पर इंतजार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है।