गाजियाबाद। हरिद्वार में दादा की अस्थि विसर्जित कर लौट रहे एक परिवार की ईको कार एक्सप्रेस से नीचे गिर गई। हादसे में 13 साल के एक किशोरी की मौत हो गई।
हादसा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गंगनहर के पास हुआ। जहां इको कार एक्सप्रेसवे से करीब 30 फुट नीचे गिर गई। हादसे में परिवार के करीब आठ लोग घायल हो गए। सभी लोग हरिद्वार से दादा की अस्थि विसर्जन कर घर लौट रहे थे। सभी घायलों का संयुक्त जिला अस्पताल गाजियाबाद में उपचार चल रहा है। वहीं दूसरी कार जिसके कारण हादसा हुआ है उसमें सवार युवक युवती फरार हो गए।
एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि इको कार में गुजरात राजकोट मोर्बी निवासी हितेंद्र सोलंकी ,उनकी पत्नी उर्वशी उनकी बेटी हिमांशी, उत्तरा, बेटा नक्षत्र, हितेंद्र के बहनोई राहुल, उनकी पत्नी हेतल, बेटा पार्थ और बेटी रिया सवार थे। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को डासना सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रिया को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों को गंभीर हालत में संयुक्त जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर है।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद उनके परिवार के लोग गाजियाबाद रवाना हो गए हैं। आरोपियों की कार के नंबर के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है। जिस तरह कार डिवाइर के ऊपर से उछलकर नीचे गिरी, उससे लग रहा है पीछे से आ रही कार की गति 100 से ऊपर रही होगी। कार हितेंद्र चला रहे थे। उन्होंने बताया कि उनकी कार करीब 55-60 की स्पीड से चल रही थी।
पीछे से अचानक टक्कर लगने के बाद तेज आवाज आई और उसके बाद कार करीब 30 फुट नीचे जाकर पलट गई। हितेंद्र ने बताया कि 23 मई को उनके दादा का निधन हो गया था। 25 मई को वह गुजरात अपने घर से दादा की अस्थि विसर्जन करने के लिए निकले थे। तीन दिन में हरिद्वार पहुंचे और गुरुवार की सुबह अस्थि विसर्जन के बाद घर रवाना हुए थे। इस दौरान हादसा हो गया।