फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में एक राजमिस्त्री की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बदायूं जिले के थाना उसैत के गांव कोरी गढ़िया का निवासी रवि शंकर (40) फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के मेहंदी बाग में अपनी ससुराल में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था।
शराब पीने की लत की वजह से उसका आये दिन पत्नी चांदनी से झगड़ा हुआ करता था। बुधवार रात पत्नी से विवाद होने के बाद वह घर से बाहर निकल गया और आज सुबह उसका शव पूर्वोत्तर रेलवे की कायमगंज -कासगंज रेल लाइन के पोल नंबर 169/३ के सामने ट्रेक् पर पड़ा मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।