Wednesday, January 22, 2025

मुजफ्फरनगर में गन्ना समिति चुनाव में 672 डेलीगेट निर्वाचित, जानें सारी जानकारी

मुज़फ्फरनगर। जनपद की आठों गन्ना समितियों में गुरुवार को 1098 डेलीगेट पदों के लिए चुनाव संपन्न कराया गया। तितावी व रामराज गन्ना समिति सहित कई अन्य समितियों के डेलीगेट चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के बीच कांटे का टक्कर रहा। एक-एक वोट के लिए आपस में डेलीगेट समर्थक भिड़ते रहे।

शहर में एसडी कालेज मतदान केन्द्र पर दोपहर में हंगामा खड़ा हो गया। भारी भीड़ जमा होने पर जाम की स्थिति तक बन गई। ऐसे हालात में एसएसपी अभिषेक सिंह को खुद माइक लेकर व्यवस्था को संभालना पड़ा। कई किसान धरने पर बैठ गए, डीएम उमेश चन्द्र मिश्रा ने इन किसान वोटरों को समझा-बुझाकर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराया । देर रात तक चुनाव परिणाम घोषित किया गया, इसमें 1098 में से 672 डेलीगेट निर्वाचित एवं 391 निर्विरोध चुने गए, जबकि अलग-अलग समितियों में डेलीगेटस के 35 पद रिक्त भी रह गए।

डीएम उमेश चन्द्र मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा सहकारी गन्ना समिति के निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत एसडी कॉलेज‚ भोपा रोड मुजफ्फरनगर में बने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। सभी मतदाताओं से शांतिपू्र्ण तरीके से मतदान करने, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी ।

वरिष्ठ पुलिस अभिषेक सिंह द्वारा ड्यूटी पर उपस्थित पुलिसकर्मियों को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । मुज़फ्फरनगर में तितावी, खतौली, बिरालसी, मंसूरपुर, रोहाना, रामराज, बुढ़ाना और मोरना की गन्ना समितियां में डेलिगेट्स के चुनाव हुए। चुने गए डेलीगेट अब आगामी 16 अक्तूबर को सभी आठों गन्ना समितियों में डेलीगेटस के द्वारा डायरेक्टरों का चुनाव होगा। इसके लिए भाजपा-रालोद गठबंधन सहित भाकियू और सपा समर्थकों में जोर अजमाईश चल रही है।

भाजपा-रालोद गठबंधन जिले के सभी आठों गन्ना समितियों में काबिज होने की रणनीति बना ली है। वर्ष 2009 के बाद गन्ना समितियों में चुनाव संपन्न कराया गया है। इस चुनाव में सपाई और भाकियू से जुड़े लोग भी गन्ना समिति में काबिज होने के फिराक में है। डायरेक्टरों द्वारा 17 अक्तूबर को गन्ना समिति में सभापति एवं उपसभापति चुने जाएंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!